रुद्रपुरः गंगापुर रोड श्मशान घाट में गुरुवार की सुबह गंगापुर निवासी राणा प्रताप सिंह का शव बोरे में बंद झाड़ियों में मिला था. शव में चोट के काफी निशान थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी के आधार पर उसके दोस्त अनिल निवासी गंगापुर मूल रूप से छपरा बिहार निवासी से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी.
पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल की रात में अनिल ने फोन कर राणा प्रताप को पार्टी के लिए घर पर बुलाया. जिसके बाद राणा प्रताप ने अनिल को बाजार ठंडा लेने भेज दिया, जैसे ही अनिल बाजार से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और राणा प्रताप को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
घर पहुंचकर पत्नी संग छत में पड़ा खून भी साफ किया गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से लथपथ कपड़े, डंडा ओर ईंट भी बरामद किया है. आरोपियो के खिलाफ धारा 201,302,120बी आईपीसी मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.