काशीपुर: देशभर में कोरोना वायरस के चलते 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचे व्यापारी या फिर निजी काम से पहुंचे लोग वहां फंस गए. इसी कड़ी में बुधवार को उत्तराखंड के काशीपुर और रामनगर में फंसे कश्मीरी व्यापारियों और उनके परिजनों को दो शिफ्ट में उनके गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.
बता दें कि काशीपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों में हर साल कश्मीर के व्यापारी ड्राई फ्रूट व गर्म कपड़े बेचने नवंबर महीने में आते हैं. उसके बाद सर्दी का सीजन समाप्त होने पर मार्च के महीने में वे अपने घर वापस चले जाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन हो गया. इस दौरान कश्मीरी व्यापारी यहीं फंस गए.