उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः काशीपुर में फंसे 14 कश्मीरियों को लेकर बस हुई रवाना

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर व उसके आस-पास क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान फंसे 14 कश्मीरी व्यापारियों को बुधवार को बसों के जरिए उनके घर भेजा गया.

etv bharat
कश्मीरी व्यापारी अपने घरों के लिए रवाना

By

Published : May 6, 2020, 4:28 PM IST

काशीपुर: देशभर में कोरोना वायरस के चलते 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचे व्यापारी या फिर निजी काम से पहुंचे लोग वहां फंस गए. इसी कड़ी में बुधवार को उत्तराखंड के काशीपुर और रामनगर में फंसे कश्मीरी व्यापारियों और उनके परिजनों को दो शिफ्ट में उनके गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.

बता दें कि काशीपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों में हर साल कश्मीर के व्यापारी ड्राई फ्रूट व गर्म कपड़े बेचने नवंबर महीने में आते हैं. उसके बाद सर्दी का सीजन समाप्त होने पर मार्च के महीने में वे अपने घर वापस चले जाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन हो गया. इस दौरान कश्मीरी व्यापारी यहीं फंस गए.

14 कश्मीरियों को लेकर बस हुई रवाना.

ये भी पढ़ें:Go Corona Go शो का समापन, हर वर्ग के कलाकारों ने लिया हिस्सा

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के प्रयास से 14 कश्मीरी व्यापारियों और उनके परिजनों को रवाना कर दिया गया. इन सभी 14 कश्मीरियों को लेकर एक बस पुरानी जेल रोड स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया. इस दौरान व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, साथ ही व्यापारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details