जसपुर :अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर चार वाहनों को सीज कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया अपने वाहनों को नदी में छोड़ मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि परमिशन की आड़ में इस अवैध खनन को अंजाम दिया रहा था.
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने धर्मपुर क्षेत्र की फीका नदी में छापेमारी की. इस दौरान खनन माफिया में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस को पास आता देख खनन माफिया मिट्टी से लदे अपने वाहनों को मौके पर छोड़ फरार हो गए. वही, पुलिस ने इस कार्रवाई में खनन सामग्री ले जा रहे तीन वाहनों समेत एक ट्रक को भी सीज कर दिया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट वन विभाग को प्रेषित कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.