खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा कोर्ट में चल रहे आबकारी के मामलों पर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट के आदेश पर खटीमा कोतवाली में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में 500 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया. इस शराब को पुलिस ने 48 मामलों में जब्त किया था.
बता दें, बीते साल खटीमा पुलिस ने आबकारी के मामलों का कोर्ट द्वारा निस्तारण करने पर इन मामलों में जब्त कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को खटीमा कोतवाली में नष्ट किया गया. सीओ खटीमा महेश चंद बिंजोला ने बताया कि पुलिस विभाग में इन दिनों जब्त मालों के निस्तारण का अभियान चल रहा है.