उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: घर से पुलिस ने बरामद की 30 पेटी अवैध शराब, जांच में जुटी पुलिस

मुखबिर की सूचना पर सितारगंज पुलिस ने पासैनी गांव निवासी गणेश सिंह के घर से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस पूछताछ में शराब के इस जखीरे को लेकर जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार ओम प्रकाश का नाम सामने आ रहा है.

30 पेटी अवैध शराब ज्बत.

By

Published : Oct 1, 2019, 8:31 PM IST

सितारगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस लगातार मुस्तैद बनी हुई है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पासैनी गांव निवासी गणेश सिंह के घर से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है. शराब के इस जखीरे का इस्तेमाल पंचायत चुनावों में करने के लिए जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार ओम प्रकाश का नाम सामने आ रहा है.

जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार की 30 पेटी अवैध शराब जब्त.

वहीं, नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि अभियुक्त गणेश सिंह राणा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गयै है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस पुछताछ में पकड़े गए अभियुक्त गणेश ने बताया है कि बीते चार दिन पहले ग्राम पासैनी के पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह राणा पुत्र भगवान सिंह के द्वारा उसके घर में शराब की पेटियां उतारी गई थी.

ये भी पढ़े:आशा वर्कर ने की 10 हजार मानदेय की मांग, NGO से प्रशिक्षण दिए जाने का किया विरोध

आरोपी ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह राणा वर्तमान में ग्राम डोहरा नंबर नौ से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details