उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तरुण ज्वेलर्स की दुकान को पुलिस ने किया सील, ये रही वजह - गदरपुर पुलिस

गदरपुर में उप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने सर्राफा बाजार स्थित तरुण ज्वेलर्स की दुकान पर लगे ताले को कटवाकर नए ताले से सील कर दिया है.

gadarpur
तरुण ज्वेलर्स की दुकान को पुलिस ने किया सील

By

Published : Feb 20, 2021, 7:16 PM IST

गदरपुरःउप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने सर्राफा बाजार स्थित तरुण ज्वेलर्स की दुकान पर लगे ताले को कटवा दिया. इसके बाद नए ताले से दुकान को सील कर दिया है. इस दौरान बाजार के समस्त व्यापारी मौजूद थे.

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भवती होने का मामला, पॉक्सो कोर्ट से दोषी को 12 साल जेल

दरअसल, गदरपुर के सर्राफा बाजार में स्थित तरुण ज्वेलर्स की दुकान के कब्जे को लेकर वर्तमान दुकान स्वामी संदीप कुमार वर्मा और शशांक त्यागी के बीच विवाद चल रहा है. कुछ महीने पूर्व दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज और मारपीट भी हुई थी.

उस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई भी की थी. कब्जे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. दोनों पक्षों में तनातनी को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी एपी बाजपेई के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details