उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्णागिरी मेले में आए दो लोग शारदा नदी में बहे, जल पुलिस ने बचाई जान - शारदा नदी में बहे लोगों को पुलिस ने बचाया

पूर्णागिरी मेले में पहुंचे दो लोग शारदा नदी में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन नदी की तेज बहाव की चपेट में आ गए. जिन्हें जल पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया.

two people drowned
नदी में बहे

By

Published : Oct 8, 2021, 8:22 PM IST

खटीमाःमाता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए दो लोग नहाते वक्त शारदा नदी की तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि मौके पर जल पुलिस तैनात थी. जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को डूबने से बचाया.

बता दें कि मां पूर्णागिरि धाम में शारदीय नवरात्र मेला चल रहा है. जिसके चलते बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शनों को पहुच रहे हैं. ऐसे ही तीर्थयात्री जब शारदा घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं तो तेज बहाब के चलते नदी में बहने की घटनाएं भी बढ़ रही है. इसी कड़ी अलग-अलग घटनाओं में दो लोग बह गए.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में LLB की प्रवेश परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई गिरफ्तार, भाई की जगह दे रहा था एग्जाम

वहीं, परिजनों के चिल्लाने की आवाज पर शारदा घाट में तैनात जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया. जहां जवानों ने नदी के तेज बहाव से दोनों लोगों को सकुशल बचा लिया. पुलिस की तत्परता और राहत-बचाव कार्य के चलते उनकी जान बच पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details