उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए ई-रिक्शा यूनियन सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया.

etv bharat
गदरपुर पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 28, 2020, 8:06 PM IST

गदरपुर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत दिनेशपुर थाना परिसर में ई-रिक्शा यूनियन के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव के बारे में ई-रिक्शा यूनियन के सदस्यों को जागरूक किया. उन्होंने यूनियन के सदस्यों से मादक पदार्थ से संबंधित सूचना थाने में दर्ज कराने की अपील की.

गदरपुर में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

बता दें कि रविवार को थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए ई-रिक्शा यूनियन सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. थानाध्यक्ष द्वारा लोगों को मादक पदार्थ के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. उन्होंने लोगों से मादक पदार्थ से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना को थाने में दर्ज कराने की अपील की.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष प्रसन्नजीत साहा ने कहा कि जागरूकता सप्ताह के तहत थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के निर्देशन में ई-रिक्शा चालकों की बैठक ली. उन्होंने चालकों को नशे से दूर रहने की अपील की. साथ ही कोरोना काल में बाहर से आने वाले संदिग्धों की जानकारी पुलिस को देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details