रुद्रपुर:बीती रात एनएच-74 में आठ लाख रुपयो की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आढ़ती के मुंशी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक अवैध तमंचा और लूट की रकम को बरामद कर लिया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने पुलिस टीम को को ढाई हजार व एसपी क्राइम, एसपी सिटी द्वारा पन्द्रह-पन्द्रह सौ रुपये का इनाम दिया गया है. जबकि, आढ़ती द्वारा 51 सौ रुपये पुलिस टीम को ईनाम के रूप में दिए हैं.
एनएच-74 लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा. बता दें कि गदपुर मंडी में आढ़ती का काम करने वाले गदपुर निवासी राजेश सुखीजा ने अपने दो मुंशी संदीप कंबोज व अजय को रूद्रपुर गल्ला मंडी से 8 लाख की रकम लेने के लिए भेजा था. पेमेंट लेने के बाद जब वह गदपुर लौट रहे थे तभी एनएच 74 पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक आरोपी को लूट की रकम के साथ खेत से गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा का छठा दल पहुंचा काठगोदाम, कुमाउंनी ढंग से किया स्वागत
वहीं, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट का मास्टरमाइंड ओर कोई नहीं बल्कि कार चालक संदीप कंबोज है. आरोपी सुरेंद्र निवासी खटोला मदनापुर दिनेशपुर ने बताया कि उसकी अनिल व रजत से दोस्ती है, वह लोग छोटी-मोटी चोरियों को अंजाम देते है. संदीप कंबोज (मुंशी) रजत का दोस्त है. दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. संदीप कंबोज अक्सर आढ़ती के पैसे लेकर आता-जाता रहता था. कल शाम संदीप व दूसरा मुंशी अजय 8 लाख रुपये की पेमेंट लेने को पहुंचे. प्लान के मुताबिक रजत अनिल और सुरेंद्र बाइक से कार के पीछे-पीछे गदरपुर से निकले रुद्रपुर की ओर आये बीच में कंटोपा में अनिल तथा सुरेंद्र उतर गए. जबकि, रजत मोटर साइकिल लेकर संदीप के पीछे-पीछे रुद्रपुर आ गया.
जबकि, रुद्रपुर में संदीप ने गाड़ी के दाहिने टायर की हवा निकाल दी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी सुरेंद्र और अनिल को फोन पर देता रहा. शाम करीब 7 बजे जैसे ही संदीप कंबोज की कार कंटोपा के पास पहुंची तो सुरेंद्र और अनिल ने उसे रोक लिया और तमंचे से हवाई फायर करते आठ लाख रुपये की रकम को लूट लिया. हालांकि, मौके पर फायरिंग की घटना से ग्रामीण व राहगीर एकत्रित हो गए जिसके बाद तीनों की मोटरसाइकिल से भागने की योजना विफल हो गई. सुरेंद्र पैसों से भरा बैग लेकर फायर करता हुआ खेतों की तरफ भाग निकला. जिसे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को लूट की रकम और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उधर मुंशी संदीप कंबोज निवासी सकैनिया गदपुर और रजत निवासी फतेगंज गदपुर को भी आज थाना गदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, अन्य एक आरोपी अनिल निवासी केलाखेड़ा उधम सिंग नगर फरार चल रहा है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है. इस मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मुंशी संदीप कंबोज व अन्य दो लोगों को लूट की रकम व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.