बाजपुरःलॉकडाउन में मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भोजन ना मिलने पर बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर अपने देश जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने कोसी नदी के रास्ते चोरी छिपे नेपाल जा रहे 19 नेपाली युवकों को पकड़ा है. उन्हें राशन देकर काशीपुर वापस भेज दिया है.
प्रवासी नेपाली मजदूरों को सता रही घर की याद. नौकरी और भोजन की तलाश में नेपाल से भारत आए कई प्रवासी नागरिक आज परेशान हैं. उन्हें अपने घर की याद सता रही है. 19 नेपाली युवक कोसी नदी के रास्ते पैदल ही नेपाल के लिये निकल पड़े.
ये भी पढ़ेंःबाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे प्रवासियों को भेजा गया घर
काशीपुर में भी नेपाल से 40 से 50 युवक मार्केटिंग कंपनी में ट्रेनिंग के लिए आए थे. लॉकडाउन से पहले ये सभी नेपाली युवक काशीपुर की वैशाली कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने इनके के लिए थोड़ा कच्चा राशन उपलब्ध कराया था. किसी तरह से ये युवक अपनी गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया. युवकों ने अपने देश जाने का मन बना लिया. 19 युवक पैदल ही अपने देश नेपाल की ओर निकल पड़े.
पुलिस से बचने के लिए ये नेपाली युवक कोसी नदी के रास्ते अपने देश जा रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोसी नदी के पास नेपाल जा रहे युवकों को पकड़ लिया. नेपाली युवकों ने बताया कि काशीपुर की जिस कंपनी में मार्केटिंग के लिए ट्रेनिंग करते थे, उस कंपनी का लीडर उन्हें छोड़कर फरार हो गया था. लंबे समय से उन्हें भोजन के लिए भी लोगों के भरोसे जीना पड़ रहा था.
पुलिस ने भोजन ना मिलने पर अपने देश जा रहे नेपाली युवकों पर कार्रवाई करने की बजाय अपनी इंसानियत का परिचय दिया. पुलिस ने नेपाली युवकों को राशन उपलब्ध करवाकर सुल्तानपुर पट्टी से काशीपुर स्थित उनके आवास पर छोड़ दिया. वहीं, एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर में अलग-अलग जगह पर नेपाली युवक रह रहे हैं.