उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश नदी के तेज बहाव में फंसा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. जिस कारण मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों का जल स्तर कभी भी बढ़ जाता है. अकसर देखने में आता है कि इस दौरान नदी पार करते समय कुछ बीच में फंस जाते है. शनिवार को सितारगंज इलाके में भी एक युवक कैलाश नदी में फंस गया था.

रुद्रपुर

By

Published : Sep 15, 2019, 4:58 AM IST

रुद्रपुर:सितारगंज तहसील क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक युवक नदी के बीच में फंस गया था. जिसे बचाने के लिए सिडकुल चौकी से तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को बचाने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक उकरौली गांव निवास सुमित कुमार कैलाश नदी पार करके अपने घर जा रहा था. तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और सुमित नदी के बीच बने एक टापू पर फंस गया. इस दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने सुमित को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन नदी का बहाव काफी तेज था. जिसके बाद ग्रामीण ने मामले की सूचना सिडकुल पुलिस चौकी को दी.

कैलाश नदी के तेज बहाव में फंसा युवक

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, उठाएंगे युवाओं के मुद्दे

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. करीब आंधे की कड़ी मशक्कत के बाद सुमित का रेस्क्यू किया गया. चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पुलिस को लगभग 7 बजे घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का रेस्क्यू किया. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि बारिश के समय कोई भी नदी नाले में ना उतरे. पहाड़ो में हो रही बारिश के कारण कभी भी नदी-नालों का जल स्तर बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details