उत्तराखंड

uttarakhand

बंदूक के बल पर किशोरी का अपहरण, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई किशोरी की जान, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2021, 11:00 PM IST

सितारगंज पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी सकुशल है. आरोपी को जेल भेज दिया है.

sitar
सितारगंज

सितारगंजः उधमसिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी का तमंचे के बल पर अपहरण की घटना सामने आई है. घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. टीम को आता देख आरोपी ने किशोरी पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पुलिस ने बड़ी ही मुश्किल से किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी द्वारा किशोरी से दुष्कर्म का भी आरोप है.

11 सितंबर को एक शख्स ने सितारगंज पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ भरत रावत निवासी जसवंत चीली मील थाना टीपीनगर मेरठ द्वारा छेडखानी की और अपहरण करके ले गया. इसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की. टीमों द्वारा आरोपी व किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए जगह-जगह दबिश व सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान टीम को नानकमत्ता बावली साहेब के पास किशोरी के पिता ने अपहरणकर्ता और किशोरी के देख लिया. पिता ने इसकी सूचना तुरंत सितारगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी कांस्टेबल कपिल कुमार व बोबिंदर सादे कपड़ों में आरोपी के पास अनजान व्यक्ति बनकर पहुंचे. इस दौरान आरोपी भरत रावत को शक होने पर उसने तुरंत अपनी पीठ से पिस्टल निकालकर किशोरी के सिर पर सटा दी. इस दौरान पुलिस के तीनों जवानों ने आरोपी भरत को अपनी बातों में उलझाकर उसके हाथ से पिस्टल छीनने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ेंःमंदाकिनी नदी में शख्स पकड़ रहा था मछली, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

इस दौरान अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के किशोरी को भी सकुशल आरोपी को कब्जे से छुड़ा लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से 7.62 MM पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, किशोरी ने बयान दिया है कि आरोपी भरत रावत ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी भरत रावत के खिलाफ धारा 363/366/376/506 व 5/6, 16/17 पोक्सो व 25 (1ख) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है जबकि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details