रुद्रपुर: बीते शनिवार को बिंदुखेड़ा क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुई खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से आई तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की तरफ से छह लोग घायल हुए थे, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज हल्द्वानी के सुशील तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है.
दरअसल, गुरदयाल सिंह का उसी इलाके में रहे वाले जसवंत सिंह के साथ जमीन को लेकर आए दिन विवाद चलता रहता है. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े थे. एक-दूसरे पर किए गए हमले में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए.
पढ़ें-रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले कुल्हाड़ी, कृपाण और तलवार, 6 लोग घायल
इस झगड़े में 72 वर्षीय गुरदयाल सिंह और उनका पुत्र 42 वर्षीय बलविंदर सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. वहीं दूसरे पक्ष की 62 वर्षीय जसविंदर कौर, 22 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह, 60 वर्षीय सोहरन कोर और जसवंत सिंह भी हमले में बुरी तरह घायल हो गये.