खटीमा:झनकईया थाना पुलिस ने गश्त के दौरान नेपाल बॉर्डर पर एक मोटर साइकिल और नेपाल तस्करी कर ले जाए जा रहे सामान को बरामद किया. पुलिस ने बरामद साड़ियों और सूटों को मोटरसाइकिल के साथ कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
झनकईया थाना पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर गश्त के दौरान कालापुल के पास सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नेपाल तस्करी के लिए झाड़ियों में छुपाकर रखे गए दो बोरों और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया. बोरों को थाने ले जाकर देखा गया तो उन बोरों में महिलाओं के कपड़े पॉलिथीन में पैक थे. पुलिस द्वारा सभी सामान कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
पुलिस ने नेपाल सीमा पर तस्करी का सामान किया बरामद - Jhankaiya Police Station
झनकईया थाना पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर गश्त के दौरान कालापुल के पास सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नेपाल तस्करी के लिए झाड़ियों में छुपाकर रखे गए दो बोरों और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.
तस्करी का सामान बरामद
पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: UP के सहारनपुर स्थित यूनिवर्सिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार
झनकईया पुलिस थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि कोरोनाकाल से ही भारत-नेपाल सीमा सील है. तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार नेपाल सीमा पर गश्त कर रही है.