गदरपुर: पुलिस ने ढाई साल के लापता बच्चे को 10 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा सोमवार को परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बरेली से गदरपुर आया था. तभी सोमवार रात को वह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी.
वहीं, गदरपुर पुलिस ने बिना देरी किए अन्य थानों से साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को बरिराई गांव में बड़े राय पास खेत में ढाई साल के बच्चे के मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो वह लापता हुआ बच्चा ही था, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया.