उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता बच्चे को पुलिस ने दस घंटे में सकुशल किया बरामद - गदरपुर में बच्चे के लापता होने का मामला

पुलिस अभी पता लगाने में जुटी हुई है कि बच्चा घर से 800 मीटर दूर खेत में कैसे पहुंचा. पुलिस का मानना है कि बच्चा घर से इतनी दूर अकेला नहीं जा सकता.

gadarpur
गदरपुर

By

Published : Jan 28, 2020, 8:48 PM IST

गदरपुर: पुलिस ने ढाई साल के लापता बच्चे को 10 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा सोमवार को परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बरेली से गदरपुर आया था. तभी सोमवार रात को वह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी.

वहीं, गदरपुर पुलिस ने बिना देरी किए अन्य थानों से साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को बरिराई गांव में बड़े राय पास खेत में ढाई साल के बच्चे के मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो वह लापता हुआ बच्चा ही था, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- पांच हजार की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात को नौ बजे एक बच्चे की गायब होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बच्चे की खोजबीन के लिए एक टीम गठित की गई. वहीं, बच्चे को पुलिस ने घटनास्थल से 800 मीटर दूर पास के गांव से सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, बच्चा इतनी दूर अकेला नहीं जा सकता है. बच्चा वहां कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. यदि इस मामले में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details