बाजपुरः उधम सिंह नगर जिल के बाजपुर में गोमांस की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस को दो क्विंटल गोमांस बरामद हुआ है. हालांकि, इस दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए है. पुलिस ने इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
बाजपुर सीओ दीपसिखा अग्रवाल ने बताया कि एक महिला ने गाय चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, देर रात स्थानीय लोगों ने कुछ गो तस्करों को देखा था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस की थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी मांग गए थे.