रुद्रपुरःबीते 2016 को अपहरण हुए एक मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने चार साल बाद मासूम को आरोपी के पास से ही बरामद किया है. जिसे पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इससे पहले आरोपियों ने मासूम और उसकी मां का अपहरण कर लिया था. साथ ही मां को 25 हजार रुपये में बेच दिया था. हालांकि, मामले में आरोपियों को जेल की सजा भी हुई थी. जो अभी जमानत पर बाहर हैं.
बता दें कि साल 2016 में ट्रांजिट कैंप निवासी रेखा और उसके 11 महीने के मासूम का अपहरण हो गया था. पुलिस के मुताबिक रम्पुरा निवासी रीता उन्हें बहला फुसला कर ले गई थी. जिन्हें अपने पति राजपाल के साथ मिलकर पीड़िता को चंदरवीर नाम के व्यक्ति के जरिए कल्लन को 25 हजार रुपये में बेच दिया था और उसके 11 महीने के बेटे को अपने पास रख लिया था.
करीब ढाई साल के बाद रेखा किसी तरह कल्लन के चंगुल से छूट कर रुद्रपुर पहुंची और परिजनों को अपनी आप बीती बताई. जिसके बाद पीड़िता के पिता धीरेन हलदार ने 6 जून 2018 को ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
ये भी पढ़ेंःअब उत्तराखंड के सेबों को मिलेगी पहचान, किसान सुधीर चड्डा ने कर दिया ये काम