उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: चोरी छिपे जिले में प्रवेश करने वाले 15 लोगों को पुलिस ने किया क्वॉरेंटाइन - SO Ashok Kumar

कोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने के बीती रात पुलिस ने 15 लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. सभी प्रवासी चोरी-छिपे बॉर्डर पार कर अपने घर जा रहे थे.

rudrapur
rudrapur

By

Published : May 10, 2020, 11:29 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:24 AM IST

रुद्रपुर:कोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने के लिए जनपद के बार्डरों को सील कर दिया गया है. इसके बावजूद चोरी छिपे बॉर्डर पार कर जिले में प्रवेश करने वालों का सिलसिला जारी हैं. ऐसे में रुद्रपुर पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. जिसमें से 11 लोग अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. जबकि, 4 लोग उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं.

बता दें कि बाहरी राज्यों से चोरी-छिपे उत्तराखंड में प्रवेश करने वालों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली से पहाड़ जा रहे 11 लोगों को पन्तनगर थाना की सिडकुल चौकी पुलिस ने छत्तरपुर गांव से पकड़ा. जबकि, थाना पुलिस ने गुजरात से लौटे 4 लोगों को शन्तिपुरी से हिरासत में लेते हुए क्वॉरेंटाइन किया गया. दरअसल, देर रात गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ लोग छतरपुर गांव से पैदल हल्द्वानी की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि 11 लोग रामपुर जनपद की सीमा से चोरी छिपे पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जा रहे थे. रुद्रपुर के छत्तरपुर गांव पहुंच गए थे, जहां गांव वालों की नजर इन पर पड़ गयी. इन सभी लोगो को गांव वालों ने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छत्तरपुर पहुंची और पकड़े गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.

पढ़ें-उत्तराखंडः भारतीय सेना को मिले 300 जांबाज, आन-बान-शान की ली शपथ

वहीं, इस मामले में एसओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग छत्तरपुर ओर शन्तिपुरी में बाहरी राज्य से लौटे हैं. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करा सभी को पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया.

Last Updated : May 25, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details