उधम सिंह नगर:जिले में हो रहे सड़क हादसों को लेकर अब जिला पुलिस नई रणनीति बनाने में जुट गई है. पुलिस अब समय अनुसार वाहनों को टारगेट करने जा रही है.इसके तहत आये दिन सड़क हादसों का शिकार होने वाले वाहनों को टारगेट किया जाएगा.इसके लिए रूप रेखा तैयार की जा चुकी है .जल्द ही जिले में इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.
उत्तराखंड में आये दिन हो रहे सड़क हादसों में रोजना कई जानें जातीं हैं. सूबे के13 जिलों मे सबसे अधिक सड़क हादसे उधम सिंह नगर में होते हैं.आकड़ों पर नज़र दौड़ाई जाए तो जनवरी से जून तक जिले में 181 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें से बाइक चालकों के 73 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमे 51 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हुए हैं.यहीं हाल पैदल चलने वालों का भी है. जिले में पैदल चलने वालों के साथ 67 हादसे हुए हैं, जिसमें से 39 लोगो की मौत हुई. जबकि 41 लोग घायल हुए हैं .