खटीमा: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर अराजकतत्व हावी न हो, इसके लिए पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं जिन लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है उन्हें जिला बदर किया जा रहा है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, अपराधियों को किया जाएगा जिला बदर
उधम सिंह नगर जनपद का खटीमा क्षेत्र यूपी के साथ ही नेपाल की सीमा से लगा हुआ है. जिस कारण चुनाव के समय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मतदान में गड़बड़ी की संभावनाएं बनी रहती हैं.
उधम सिंह नगर जनपद का खटीमा क्षेत्र यूपी के साथ ही नेपाल की सीमा से लगा हुआ है. जिस कारण चुनाव के समय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मतदान में गड़बड़ी की संभावनाएं बनी रहती है. लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है. वहीं सीमा से लगा क्षेत्र होने के कारण पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. खटीमा सीओ कमला बिष्ट के अनुसार चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने बड़े स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई की है.
उन्होंने बताया कि खटीमा और नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने 107/16 - गुंडा एक्ट व 110 जीसीआरपीसी की कार्रवाई की है. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है उन्हें जिला बदर किया जा रहा है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनावी माहौल खराब न कर सकें.