उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकराई कार, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी घायल - Kashipur Car Break Fail News

काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज की कार का ब्रेक फेल होने से वाहन पेड़ से टकरा गया. हादसे में कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

kashipur
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 23, 2021, 7:16 AM IST

काशीपुर: शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं बीते दिन काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज की कार का ब्रेक फेल होने से वाहन पेड़ से टकरा गया. हादसे में कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज दुर्घटना में उस वक्त बाल बाल बच गए, जब उनकी कार का अचानक ब्रेक फेल होने से पेड़ से जा टकराई. जिससे चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में चौकी इंचार्ज को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

पढ़ें-ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

बता दें कि शहर में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस तत्पर्ता से कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details