उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण मतदान की अपील

उधम सिंह नगर जिले में आगामी 11 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसी की तैयारी में पुलिस और प्रशासन जुटी हुई है.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 1, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:11 PM IST

काशीपुर:प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है. मगंलवार को अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ और एसडीएम की सयुक्त टीम में पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में काशीपुर कोतवाली समेत आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स के अलावा सीपीयू और पीएसी के जवान भी थे.

उधम सिंह नगर जिले में आगामी 11 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसी के मद्देनजर कुंडेश्वरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से शुरू होकर कुंडेश्वरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरमासा, जुड़का, महादेव नगर, गुलजारपुर, ढकिया नंबर-1, ढ़किया नंबर-2, एस्कॉर्ट फॉर्म आदि क्षेत्रों से होकर वापस कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पर आकर समाप्त हुआ.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटालाः नैनीताल के एक और शिक्षण संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता से आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में निर्भीक और निडर होकर मतदान करने की अपील की गई है. इसी के साथ-साथ अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए धारा-144 लागू है. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पुलिस ने आम जनता से अपील कि है कि शराब और पैसा बांटने का मामला संज्ञान में आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details