काशीपुर: शहर में होने वाले 'सारथी' कार्यक्रम को लेकर पुलिस- प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. कार्यक्रम रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जाना है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईजी जगतराम जोशी शिरकत करेंगे.
दरअसल, राज्य में इन दिनों बढ़ रहे अपराधों पर नकेल कसने के लिए डीआईजी जगतराम जोशी के निर्देश पर उधमसिंह नगर पुलिस ने 'सारथी' बनाए हैं. जोकि अपराध और अपराधियों की तह तक पहुंचने में पुलिस की 'सारथी' के रूप में हर संभव मदद करेंगे. ऐसे में पुलिस महकमें ने सारथी बनाना शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा बनाए गए इन सारथियों को कार्यक्रम के माध्यम से उनके कर्तव्यों से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही उनको डीआईजी द्वारा परिचय पत्र भी वितरित किए जाएंगे.