रुद्रपुरःगणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर जिल में दो दिन का हाई अलर्ट जारी किया गया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के सभी 17 थानों के अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को लेकर पुलिस लाइन रुद्रपुर में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. 26 जनवरी को परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर शनिवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए अराजक तत्व सक्रिय रहते हैं. इसी के मद्देनजर जिले के सभी 17 थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है.