खटीमाःस्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. बम और डॉग स्क्वायड टीम को सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है. जबकि, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल मुख्य बाजार समेत अन्य इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही यूपी-उत्तराखंड की सभी सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी भी रखी जा रही, वहीं, नेपाल सीमा पर एसएसबी की ओर से लगातार गश्त जारी है.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जितने भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके हैं, वहां पर पुलिस की ओर से कड़ी गस्त की जा रही है. जिसे लेकर सभी थाने, कोतवाली और चौकियों को निर्देश कर दिए गए हैं. वहीं, नेपाल से अंतरराष्ट्रीय सीमा ऊधमसिंह नगर जिले से लगती है. ऐसे में एसएसबी (शस्त्र सीमा बल) कमांडेंट से भी बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है.