रुद्रपुर/हल्द्वानी: एसपी सिटी ममता बोहरा व एसपी क्राइम मिथलेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बढ़ते अपराध व जनपद में बढ़ते नशे के चलन को खत्म करने की प्राथमिकता की बात कही. एसपी यातायात मिथलेश कुमार ने कहा कि यातायात ओर सड़क हादसों में लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकता होगी.
इस मौके पर एसपी सिटी ममता बोहरा ने कहा कि जनपद में आपराधिक घटनाओं में लगाम लगाना और नशे के कारोबार को ध्वस्त करना उनकी प्राथमिकता है. महिला अपराध को लेकर जनपद सवेदनशील है, ऐसे में लोगों को जागरूक करते हुए महिलाओं के अधिकारों को उन्हें अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक थानों में महिला डेस्क में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 24 मार्च को होगी परीक्षा