उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपर पुलिस अधीक्षकों ने ग्रहण किए पदभार, गिनाईं प्रथमिकताएं

रुद्रपुर में शुक्रवार को एसपी सिटी ममता बोहरा व एसपी क्राइम मिथलेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. तो वहीं, हल्द्वानी में भी एसपी ट्रैफिक और क्राइम देवेंद्र पींचा ने पदभार ग्रहण किया.

Haldwani SP Traffic and Crime Devendra Pincha
Haldwani SP Traffic and Crime Devendra Pincha

By

Published : Jan 29, 2021, 9:31 PM IST

रुद्रपुर/हल्द्वानी: एसपी सिटी ममता बोहरा व एसपी क्राइम मिथलेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बढ़ते अपराध व जनपद में बढ़ते नशे के चलन को खत्म करने की प्राथमिकता की बात कही. एसपी यातायात मिथलेश कुमार ने कहा कि यातायात ओर सड़क हादसों में लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकता होगी.

इस मौके पर एसपी सिटी ममता बोहरा ने कहा कि जनपद में आपराधिक घटनाओं में लगाम लगाना और नशे के कारोबार को ध्वस्त करना उनकी प्राथमिकता है. महिला अपराध को लेकर जनपद सवेदनशील है, ऐसे में लोगों को जागरूक करते हुए महिलाओं के अधिकारों को उन्हें अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक थानों में महिला डेस्क में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 24 मार्च को होगी परीक्षा

एसपी क्राइम व यातायात मिथलेश कुमार ने कहा कि बताया कि जनपद में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा. हादसे वाले स्थानों से पहले स्पीड ब्रेकर बनाये जाएंगे.

एसपी ट्रैफिक और क्राइम देवेंद्र पींचा ने संभाला पदभार

हल्द्वानी पहुंचे जिले के नवनियुक्त एसपी ट्रैफिक और क्राइम देवेंद्र पींचा ने भी अपने कार्यालय में कार्यभार संभाला. इस दौरान देवेंद्र पींचा ने कहा कि हल्द्वानी शहर कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, यहां पर बड़े पैमाने पर पर्यटक आते और जाते हैं, जिसके चलते यहां पर यातायात को लेकर भारी दबाव रहता है, जिस पर वह विशेष फोकस रखेंगे. यातायात से जुड़े जनता के हर सुझावों पर काम किया जाएगा. साथ ही पुराने अपराधिक मामलों को भी जल्द खोलने को लेकर काम किया जाएगा, जिसको लेकर वह एसओजी और संबंधित जांच अधिकारी के साथ बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details