रुद्रपुर: कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में रुद्रपुर पुलिस लॉकडाउन के समय गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. एसपी सिटी देवेंद्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए इन लोगों को गुरवार को राशन वितरण किया.
बता दें कि रुद्रुपुर में लॉकडाउन के दौरान जहां सड़कों पर पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. वहीं, पुलिस अधिकारी इस दौरान ऐसे लोगों तक पहुंच रहे हैं, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. गुरुवार को पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए गरीब लोगों को राशन वितरण किया. इस दौरान खुद रुद्रपुर के एसपी सिटी देवेंद्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने मय पुलिस मजदूरों के घर पहुंचकर राशन वितरण किया.