उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, मजदूरों को वितरित किया राशन - SP Crime Pramod Kumar

जिले के रुद्रुपुर में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने मजदूर और गरीब लोगों के घर जाकर उन्हें राशन वितरित किया. वहीं, दूसरी और सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्त बनी हुई है.

रुद्रपुर में राशन वितरण
रुद्रपुर में राशन वितरण

By

Published : Mar 26, 2020, 4:52 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में रुद्रपुर पुलिस लॉकडाउन के समय गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. एसपी सिटी देवेंद्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए इन लोगों को गुरवार को राशन वितरण किया.

पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा.

बता दें कि रुद्रुपुर में लॉकडाउन के दौरान जहां सड़कों पर पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. वहीं, पुलिस अधिकारी इस दौरान ऐसे लोगों तक पहुंच रहे हैं, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. गुरुवार को पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए गरीब लोगों को राशन वितरण किया. इस दौरान खुद रुद्रपुर के एसपी सिटी देवेंद्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने मय पुलिस मजदूरों के घर पहुंचकर राशन वितरण किया.

दरअसल, पिछले तीन दिनों से सूबे में लॉक डाउन है. ऐसे में मजदूरों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने का संकट खड़ा हो गया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सामाजिक लोगों की मदद से मज़दूर और असहाय लोगों को राशन वितरित किया.

ये भी पढे़ं:कोरोना: ऋषिकेश के लोगों में भय का माहौल, निगम से क्षेत्र को सैनिटाइज करने की गुहार

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि लोगों के सहयोग से मजदूरों को राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भूखे पेट ना सोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details