उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM ने कोरोना से लड़ने वाले जिन 'वीरों' को दिया था धन्यवाद, पुलिस उन्हीं से कर रही बदसलूकी - Police misbehaved with sanitation workers

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के सफाई कर्मियों का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में पुलिस उन्हीं सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी कर रही है. मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है.

Kashipur
सफाई कर्मियों से पुलिस की बदसलूकी

By

Published : Mar 24, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 9:05 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के सफाई कर्मियों का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं, काशीपुर में पुलिस टीम सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी कर रही है. अब उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने आज नगर आयुक्त के सामने अपना विरोध जताया.

सफाई कर्मियों से पुलिस की बदसलूकी

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. इसी कड़ी में नगर निगम के सफाई कर्मी शहर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रासायनिक दवाईयों का प्रतिदिन छिड़काव कर रहे हैं. सफाई कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान उनके साथ बदसलूकी की है.

पढ़े-कोरोना वायरस: लॉकडाउन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील, सड़कों पर सन्नाटा

इसे देखते हुए आज देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम में नगर आयुक्त के सामने अपना विरोध जताया. जिसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा फोन पर अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई. जिसके बाद सफाई कर्मियों को दो घंटे के भीतर परिचय पत्र दिए जाने की बात पर सहमति बन गई है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details