उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुरः मित्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, कैबिनेट मंत्री के घर पहुंची महिलाएं

जयनगर गांव की कुछ महिलाओं ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप है. जिसकी शिकायत उन्होंने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय से की है.

gadarpur
गदरपुर

By

Published : Dec 11, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 6:53 PM IST

गदरपुर: अक्सर अपने कारनामों से सुर्खियों में रहने वाली मित्र पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. इस बार मामला दिनेशपुर इलाके से जुड़ा है. यहां एक गांव की कुछ महिलाओं ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगया है. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से भी, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद महिलाएं सोमवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के पास पहुंची, जहां उन्होंने बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

महिलाओं ने की शिकायत.

पढ़ें-महंगाई के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस का हल्ला बोल, तैयारियां जोरों पर

दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में दो पक्षों के बीच पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में एक पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच करने पुलिस गांव पहुंची थी. ग्रामीणों का आरोप है कि दिनेशपुर थाने के दरोगा ने गांव में महिलाओं के साथ घर में घुसकर बदसलूकी की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि यदि वो उनके साथ थाने नहीं गई तो सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

इस मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड की पुलिस सुलझी हुई है, हो सकती है पुलिस की किसी बात या कार्रवाई से किसी को ठेस पहुंची उसकी वो जानकारी लेंगे. यदि ऐसा हुआ है तो इसके बारे में पुलिस के आलाधिकारियों को बताया जाएगा. वहीं नाली की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी. महिलाओं ने पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं उसके बारे में जब पुलिस अधिकारियों से बात कि गई तो उन्होंने इन आरोपों को बेबूनियाद बताया.

Last Updated : Dec 11, 2019, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details