काशीपुर:आगामी 9 अक्टूबर को काशीपुर में मुस्लिम समुदाय के ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर जुलूस निकाला जाएगा. अगले दिन वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज भी जुलूस निकालेगा. इसको लेकर काशीपुर कोतवाली के परिसर में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.
काशीपुर कोतवाली में ईद मिलादुन्नबी और वाल्मीकि जयंती के जुलूस को लेकर अमन कमेटी की बैठक
कोतवाली काशीपुर में ईद मिलादुन्नबी और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं को लेकर अमन कमेटी ने बैठक बुलाई. बैठक में काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ साथ दोनों ही समुदायों के सभ्रांत लोग शामिल हुए.
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि 9 और 10 अक्तूबर को दोनों समुदायों के जुलूस निकाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह से निकलेगा, जो कि दोपहर तक समाप्त हो जाएगा. वाल्मीकि जयंती का जुलूस 10 अक्टूबर को दोपहर बाद से निकलना शुरू होगा.
पढ़ें- बॉबी कटारिया ने पुलिस को चकमा देकर देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत
बैठक में शोभायात्राओं से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दोनों ही जुलूस के आयोजकों को दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह का सौहार्द न बिगड़े और माहौल खराब न हो. वहीं, दोनों ही समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण आयोजन का भरोसा दिया है. पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तरफ से दोनों जुलूस को सफलतापूर्वक निकालने की तैयारी की है.