उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों को न हो कोई दिक्कत, काशीपुर पुलिस ने तैयार किया ये प्लान - महाशिवरात्रि 2019

चार मार्च की महाशिवरात्रि को लेकर काशीपुर पुलिस तैयार. भोले के भक्तों को कांवड़ की भीड़ से बचाने के लिए बनाया कुछ ऐसा प्लान.

काशीपुर पुलिस ने कांवड़ियों के लिए तैयार किया ये प्लान

By

Published : Feb 28, 2019, 9:27 PM IST

काशीपुर:देवों के देव महादेव का पर्व महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार काशीपुर में गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने रुट का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कांवड़ियों के लिए रूट प्लान भी फाइनल किया ताकि महाशिवरात्रि के दिन भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

शिवरात्रि पर जसपुर से कावड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को किसी तरह की समस्याएं न हो इसके लिए काशीपुर कोतवाली में अमन चयन कमेटी की बैठक की गई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुआयना भी किया.
बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था के साथ कई मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा गया. इसके साथ ही कावड़ के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक से होने वाली समस्याओं को भी अधिकारियों को अवगत कराया गया. बैठक में कांवड़ियों के आने-जाने के मार्ग भी सुनिश्चित किये गए.

एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि कावड़ लेकर आ रहे शिवभक्त चीमा चौराहे से होते हुए मोटेश्वर महादेव और अन्य स्थानों के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी. बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर भगवान शिव के भक्त पैदल यात्रा करते हुए कुमाऊं के प्रवेश द्वार जसपुर होते हुए काशीपुर पहुंचते हैं. इस दौरान सड़कों पर शिव भगतों का तांता लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details