खटीमा:डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के बुजुर्गों का हालचाल जाना. साथ ही पुलिस ने बुजुर्गों की समस्या का निराकरण करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए. वहीं पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य का चेकअप कर कर उन्हें दवाइयां वितरित की.
गौर हो कि उत्तराखंड के कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी के पहल पर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है. पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों की देखरेख का जिम्मा लिया है. वहीं उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा और नेपाल बॉर्डर से लगी झनकईया थाना पुलिस ने अभियान के तहत क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों का हालचाल जाना.