उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों का जाना हालचाल, समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के बुजुर्गों का हालचाल जाना. साथ ही पुलिस ने बुजुर्गों की समस्या का निराकरण करने के लिए आवश्यक कदम उठाए.

पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों का जाना हालचाल.

By

Published : Nov 1, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:07 PM IST

खटीमा:डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के बुजुर्गों का हालचाल जाना. साथ ही पुलिस ने बुजुर्गों की समस्या का निराकरण करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए. वहीं पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य का चेकअप कर कर उन्हें दवाइयां वितरित की.

गौर हो कि उत्तराखंड के कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी के पहल पर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है. पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों की देखरेख का जिम्मा लिया है. वहीं उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा और नेपाल बॉर्डर से लगी झनकईया थाना पुलिस ने अभियान के तहत क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों का हालचाल जाना.

पढ़ें-देहरादून जहरीली शराब का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच को लेकर सरकार से मांगा गया जवाब

साथ ही बुजुर्गों का मेडिकल चेकअप करवाकर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी गई. वहीं जिन बुजुर्गों को किसी प्रकार की समस्या थी उनका मौके पर निस्तारण किया गया. झनकईया थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया डीआईजी कुमाऊं के निर्देशानुसार उन्होंने अपने क्षेत्र में अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों की मदद से क्षेत्र में बुजुर्गों खासकर अकेले रहने वाले बुजुर्गों का हाल जाना. साथ ही उनकी समस्याओं का भी निवारण किया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details