खटीमा:लॉकडाउन के दौरान जिले में गरीब और असहाय लोगों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन केे कारण खड़ी हुई रोजी-रोटी की समस्या को देखते हुए भूखों के लिए 112 का हेल्पलाइन नंबर किया जारी गया है. जिसपर किसी भी व्यक्ति के फोन करने के एक घंटे के अंदर प्रशासन खाना पहुंचाएगा. साथ ही, जिले के हेल्पलाइन नंबर 05944- 250250 पर फोन करके जिले में कहीं भी भूखे व्यक्तियों के लिए भोजन बनाया जा सकता है.
खटीमा: फोन करने के एक घंटे के अंदर पुलिस लेकर पहुंचेगी खाना, जारी किया टोल फ्री नम्बर - Corona lockdown
खटीमा में लॉकडाउन के कारण गरीबों के सामने रोजी-रोटी का समास्या खड़ा हो गया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर 112 जारी किया है. जिसपर कोई भी व्यक्ति खाना मंगा सकता है. साथ ही 05944-250250 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर प्रशासन भोजन की व्यवस्था करेगी.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. इसके लिए व्यापक तौर पर व्यवस्था की गई है. जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने बताया कि तहसील में एक वाहन ऐसा है जो केवल भूखे लोगों को भोजन पहुंचाएगी. इसके लिए जिले में एक टोल फ्री नंबर 112 जारी किया गया है.
वहीं जिले में इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति 05944-250250 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी जिले में भूखे व्यक्ति की जानकारी दे सकता है. जिसके बाद एक घंटे के अंदर प्रशासन भोजन की व्यवस्था कराएगा.