जसपुरः हाई-वे जाम करने के मामले में काशीपुर कोर्ट मे कैबिनेट मंत्री, तीन विधायक समेत 24 लोगों के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट पर पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोर्ट ने तारीखों पर नहीं पहुंचने पर वारंट जारी किए है. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है.
पुलिस ने जारी किया गैरजमानती वारंट बता दें कि वर्ष 2012 में जसपुर का एक युवक एक युवती को लेकर फरार हो गया था. युवती की बरामदगी को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान जसपुर के सुभाष चौक पर तत्कालीन गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता आदेश चौहान संग समर्थकों ने नेशनल हाई-वे पर जाम लगा दिया था.
ये भी पढ़ेंःसावधान! रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी, फेक कॉलर से रहें बचकर
वहीं, इस दौरान कई घंटे तक हाई-वे पर यातायात बाधित हो गया था. कुछ प्रदर्शनकारियों ने तोडफ़ोड़ भी की थी. बवाल बढ़ने लगा तो तत्कालीन एसपी जगतराम जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया था. बाद में पुलिस ने हाईवे जाम करने वाले 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.
मामले की सुनवाई काशीपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही है. लगातार कई तारीखों पर पेश नहीं होने पर अदालत ने मंत्री और विधायकों समेत सभी 24 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. जिसको लेकर पुलिस कुर्की नोटिस चस्पा किया है.
कोतवाल उम्मेद सिंह ने बताया कि वारंट की तामील को पुलिस ने कई टीमोx का गठन किया था. जिस पर पुलिस ने कुच्छ आरोपीयों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये थे. अबतक पुलिस 24 में से आठ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर चुकी है.