काशीपुरः गिरीताल रोड स्थित एक मोबाइल शोरूम में कार्यरत सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिनदहाड़े हत्या से लोगों में रोष है. मामले में लोग जमकर प्रदर्शन कर हत्या का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मामला मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंच गया है. वहीं, पुलिस के लिए इस मर्डर केस का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है. हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं. जल्द ही खुलासा हो सकता है.
गौर हो कि, बीते शुक्रवार को काशीपुर के गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज मोबाइल शोरूम की सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिन दहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद हत्यारे करीब डेढ़ लाख रुपये के 11 कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. पिंकी मूल रूप से दिगोलीखाल, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी. यहां पर किराए के कमरे में रहती थी. दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद लोगों में काफी रोष है.