काशीपुर: बाहरी राज्यों से आए प्रवासी लोगों की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश से जुड़े 11 अन्तरराज्जीय बैरियर खोल दिए गए हैं, जिसमें 7 काशीपुर सेक्टर में शामिल हैं.
दरअसल, बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार से मिली छूट के बाद एक राज्य से दूसरे राज्यों को जाने वाले लोगों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके चलते पुलिस ने जिले के बॉर्डर की निगरानी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यूपी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है.