उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, तीन पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है.

khatima
तीन शातिर अपराधियों पर लगा गैगस्टर एक्ट

By

Published : Feb 15, 2021, 6:49 AM IST

खटीमा: सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने तीन अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई की है.

गौर हो कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस शातिर अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने की कार्रवाई कर रही है. इसकी के तहत खटीमा पुलिस की ओर से तीन शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर याद किए गए शहीद वीरेंद्र सिंह, कई परिवारों को आज भी मदद की दरकार

कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत खटीमा पुलिस ने वॉर्ड नं-7 के मोहम्मद तारिक, वॉर्ड नंबर 5 के समीर के अलावा उत्तर प्रदेश के हजारा थाना निवासी हरजिंदर सिंह के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details