खटीमा: सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने तीन अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई की है.
गौर हो कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस शातिर अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने की कार्रवाई कर रही है. इसकी के तहत खटीमा पुलिस की ओर से तीन शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.