उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सामाजिक संगठन ने कोतवाल और एसएसआई को किया सम्मानित

पुलिस ने अभियान के तहत दर्जनों चरस और स्मैक तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है और युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में फंसने से रोका है.

Khatima
पुलिस का सम्मान

By

Published : Jan 28, 2021, 8:45 AM IST

खटीमा: पुलिस की ओर से लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले कोतवाल नरेश चौहान और एसएसआई लक्ष्मण सिंह का माल्यार्पण किया. साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

इस अवसर पर उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान ने शहरभर में चल रहे सट्टे के खिलाफ भी जल्द अभियान चलाने की मांग की, जिससे इस कारोबार पर लगाम लग सकें. कामिल खान का कहना है कि पुलिस ने खटीमा और उसके आसपास के कई नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अंकुश लगाया है. पुलिस ने अभियान के तहत दर्जनों चरस और स्मैक तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है और युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में फंसने से रोका है.

ये भी पढ़ें: CM की विधानसभा में सरकारी स्कूलों की स्याह हकीकत, ठंड में फर्श पर बैठे रहे नौनिहाल

वहीं, उत्तराखंड एकता मंच की ओर से कहा जा रहा है कि पुलिस नशे के खिलाफ जो भी कदम उठाएगी, मंच पुलिस का हमेशा समर्थन करता रहेगा. इसलिए नशे के खिलाफ कोतवाल और एसएसआई के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड एकता मंच की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details