हल्द्वानी/सितारगंज/गदरपुरः स्वतंत्रता दिवस, ईद और रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है. त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले कप्तान सभी थानों चौकी प्रभारियों की बैठक ले रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
हल्द्वानीः एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने ली क्राइम बैठक
शनिवार को एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अपराध की समीक्षा करते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. एसएसपी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपराध संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा.
सितारगंजः अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के दिए निर्देश
स्वतंत्रता दिवस, ईद व रक्षाबंधन त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कोतवाली में जनप्रतिनिधियों-व्यापार मंडल और पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक ली. इस शांति बैठक में त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.