उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: स्वतंत्रता दिवस, ईद और रक्षाबंधन त्योहार को लेकर मुस्तैद पुलिस-प्रशासन - नैनीताल न्यूज

स्वतंत्रता दिवस, ईद और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है. सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान के साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोस्त किए हैं.

uttarakhand police

By

Published : Aug 10, 2019, 10:30 PM IST

हल्द्वानी/सितारगंज/गदरपुरः स्वतंत्रता दिवस, ईद और रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है. त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले कप्तान सभी थानों चौकी प्रभारियों की बैठक ले रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वतंत्रता दिवस, ईद और रक्षाबंधन त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद.

हल्द्वानीः एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने ली क्राइम बैठक
शनिवार को एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अपराध की समीक्षा करते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. एसएसपी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपराध संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा.

सितारगंजः अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के दिए निर्देश
स्वतंत्रता दिवस, ईद व रक्षाबंधन त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कोतवाली में जनप्रतिनिधियों-व्यापार मंडल और पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक ली. इस शांति बैठक में त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.

बैठक में नगर पालिका, जल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू करने को कहा गया. पुलिस ने दोनों पर्वों के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए बैठक में मौजूद सभी लोगों से सहयोग की अपील की. साथ ही सभी लोगों से बेहतर व्यवस्थाओं के लिए सुझाव भी मांगे.

गदरपुरः एसडीएम ने ली अमन कमेटी की बैठक
रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गदरपुर थाने में एसडीएम अब्ज प्रसाद वाजपेयी की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक की गई. इस दौरान ईद के बाद फैलने वाले गंदगी के निस्तारण के निर्देश भी दिए. साथ ही खुले में कुर्बानी ना देने को कहा.

वहीं, बैठक में प्लास्टिक के गिलास में कोल्ड ड्रिंक्स देने पर एसडीएम का पारा चढ़ गया और अधिशासी अधिकारी की जमकर फटकार लगाई. साथ ही 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. वहीं, आगे से प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की सख्त हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details