सितारगंज:नगर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों और युवा पीढ़ी में फैल रहे नशे के प्रकोप को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नगरवासियों के साथ कोतवाली में बैठक की. इस दौरान कोतवाल सलाउद्दीन खान ने वाहन स्वामियों और चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि सभी बड़े वाहन चालकों को वाहन ओवरलोड न करते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही रात के समय वाहन चलाते हुए रिफ्लेक्टर और डिपर का इस्तेमाल करना चाहिए.