रुद्रपुर: अवैध नशे और महिलाओं पर हो रहे आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर में एक पहल की है, जिसके तहत जिले के तमाम मुख्य चौराहों, स्कूलों और कॉलेजों के पास पुलिस ड्रॉप बॉक्स लगाया है, जिसका उद्घाटन डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने किया.
डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने रुद्रपुर के बाटा चौक पुलिस ड्रॉप बॉक्स लगाकर पुलिस के इस अभियान का उद्घाटन किया. इन ड्रॉप बॉक्स में कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लिखकर डाल सकता है. ये शिकायत सीधी पुलिस अधिकारियों के पास जाएगी, जिस की पुलिस जांच करेगी और जांच के बाद अगर मामला सही पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा