उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस मुस्तैद, आठ सौ पुलिसकर्मी और अधिकारी रहेंगे तैनात - जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

President Draupadi Murmu Pantnagar Tour राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंतनगर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आ रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे में कर्मियों की तैनाती कर दी है. साथ ही ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2023, 9:08 AM IST

रुद्रपुर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है. यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा बॉडर से भारी माल वाहक वाहनों की नो एंट्री की गई है. सुरक्षा में पांच आईपीएस, 7 एडिशनल एसपी और 12 सीओ सहित आठ सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

गौर हो कि 7 नवंबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंच रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके साथ साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. यातायात व्यवस्ता को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रोड मैप जारी किया है. भारी वाहन, माल वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा एवं कंटीजेंसी रूट के अंतर्गत रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत 6 नवंबर आज सुबह 7 बजे से अग्रिम आदेश तक जनपद में अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय बॉडरों से व जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहन, माल वाहनों की नो एंट्री की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड के लिए खास रहेगा ये स्थापना दिवस, राष्ट्रपति के पहले दौरे पर पुलिस का फुलप्रूफ प्लान तैयार

कंटीजेंसी रूट में किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा न रखने के निर्देश दिए हैं. जनपद के एसएस हॉस्पिटल सितारगंज, सरकड़ा बॉर्डर, बरा चौकी, पुलभट्टा बॉर्डर, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, रामपुर बॉर्डर, महतोष मोड़, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड़, रुद्रपुर में भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में जनपद के अलावा अन्य अन्य जनपदों से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिसमें 5 आईपीएस अधिकारी, 7 एडिशनल एसपी,12 सीओ के अतिरिक्त 16 एसएचओ, 3 ट्रैफिक इंस्पेक्टर , 5 एसओ, 76 एसआई , 17 एलएसआई, 2 ट्रैफिक एसआई, 47 एडिशनल एसआई, 228 हेड कांस्टेबल , 392 कांस्टेबल, 54 लेडी कॉन्स्टेबल, 33 ट्रैफिक कर्मचारी,4 कंपनी पीएसी व 2 बीडीएस टीम सहित करीब 800 पुलिस कार्मिकों को ड्यूटी में तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details