उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, SI की बाइक लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार - Police have arrested four miscreants

काशीपुर में ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश और SI की बाइक लूटने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों को जेल भेज दिया गया है.

police-have-arrested-four-miscreants-who-tried-to-rob-jewelers-shop-in-kashipur
चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2021, 8:15 PM IST

रुद्रपुर: 25 नवंबर को काशीपुर में सुनार की दुकान में लूट का प्रयास, दरोगा से तंमचे के बल पर बाइक लूट और किच्छा, रुद्रपुर में कैस कलेक्शन कम्पनी के कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पूर्व में भी आरोपी किच्छा थाना क्षेत्र में तंमचे के बल पर पैसे की लूट को अंजाम दे चुके हैं.

बता दें 25 नवंबर को थाना आईटीआई क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में घुस कर तंमचे के बल पर लूट का प्रयास करने के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गये थे. जिसके बाद उन्होंने रास्ते में दरोगा से तंमचे के बल पर बाइक लूटने की घटना को अंजाम दिया था. आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

चार बदमाश गिरफ्तार.

पढ़ें-स्पेशल ब्रांच के SI की कनपटी पर बदमाशों ने ताना तमंचा, लूटी बाइक

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. मौके पर छोड़ी गई बाइक और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने चार बदमाश सौरभ राय निवासी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर, सत्यम कुमार, निवासी ग्राम सदरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उप्र, सचिन कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बासफोडान काशीपुर और अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला रजवाड़ा, काशीपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर खोखरावाल रोड थाना आईटीआई से गिरफ्तार किया.

पढ़ें-ज्वेलरी शॉप नहीं लूट पाए तो तमंचा दिखाकर लूटी SI की बाइक, असलहा लहराते बदमाश हुए फरार

आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, एक कारतूस, 315 बोर, घटना के समय अभियुक्त सौरभ द्वारा पहना गया काले रंग का बुर्का बरामद किया गया. पूछताछ में अभियुक्त सचिन कुमार व अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू ने बताया कि उन्होंने मिलकर योजना बनाई थी. आरोपी सौरभ राय ने बताया कि इससे पूर्व भी उसने अपने साथी तरसेम निवासी रुद्रपुर के साथ मिलकर किच्छा में एक बैंक की किस्त जमा करने वाले कर्मचारी से एक टैबलेट व 75000/- नकदी व रुद्रपुर क्षेत्र के सुभाष कालोनी से सीएमएस कम्पनी के एक कर्मचारी से दिनांक 12 जुलाई 2021 को दिन में तमंचे व चाकू बल पर पैसा लूटने की घटना को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details