उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज - 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा

कुण्डा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुण्डा थाना
कुण्डा थाना

By

Published : May 20, 2021, 8:30 AM IST

काशीपुर: कुण्डा थाना क्षेत्र में दरवाजे पर बैठने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ और उसकी मां के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती की तहरीर पर कुण्डा थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह है पूरा मामला
कुण्डा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि बीती 12 मई को उसकी मां गेट पर बैठकर गाय की देखरेख कर रही थी. इस दौरान गांव के ही सुमन और उसके साथी करीब 9 बजे रात उनके गेट के सामने से गुजर रहे थे. दोनों ने मां पर निगरानी करने को लेकर बहस शुरू हो गई.

आरोपियों ने युवती की मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर युवती और उसकी भाभी घर के बाहर आई और मां को बचाने का प्रयास किया. लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और खूब हंगामा किया.

पढ़ें: नैनीताल सांसद के गोद लिए गांव में सड़क नहीं, गांव वालों ने शुरू किया श्रमदान

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

युवती को जान से मारने की भी धमकी आरोपियों द्वारा दी गई. युवती की तहरीर पर कुण्डा पुलिस ने आरोपी सुमन, नीलकंठ कॉलोनी निवासी हिरा, संजय, रामवीर, लोकेंद्र, बीरबल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details