रुद्रपुर:कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उधम सिंह नगर में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से 24 अप्रैल तक जिले की पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 32 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. साथ ही 950 से अधिक वाहनों को सीज किया है.
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग थानों में 469 मुकदमे पंजीकृत किए हैं. 469 मुकदमों में 20 मुकदमें सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक पोस्ट वायरल करने के मामले में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा एक माह में 3394 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे 958 वाहनों को सीज किया गया है. जबकि 4974 वाहनों का नकद चालान करते हुए 32 लाख 22 हजार चार सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.