उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर गिरफ्तार - चोर गिरफ्तार

कुंडा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की छह बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

kashipur police
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 5:28 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की छह बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने काशीपुर कोतवाली, आईटीआई और कुंडा थाना क्षेत्र से ये बाइक चोरी की थी.

चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर गिरफ्तार.

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी किया करते थे. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों चोरों की शिनाख्त नितिन निवासी काशीपुर, मनदीप निवासी रामपुर और इमरान निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है.

वहीं, इस पूरे मामले में कुंडा थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा है. जिसके तहत 2 दिन पहले वाहन चेंकिग के दौरान दो बाइक के साथ चोरों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनकी निशानदेही पर काशीपुर कोतवाली, आईटीआई पुलिस और मंडी पुलिस चौकी ने भी तलाशी अभियान चलाया गया.

पढ़ें:पंजाब से लौटी बारात में ड्राइवर निकला कोरोना संक्रमित, 41 लोग क्वारंटाइन

जिसके तहत चोरी की चार अन्य बाइक के साथ आरोपी मनदीप के घर से बरामद की गई. वहीं, चोरी की तीन बाइक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र जबकि, एक-एक बाइक आईटीआई और कुंडा थाना क्षेत्र से चोरी हुई है. जबकि, एक बाइक की तस्दीक नहीं हो पाई है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details