खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में कल चार शवों के मिलने के बाद आज फिर एक और शव मिला है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. शव की पहचान 18 दिन पूर्व घर से गायब हुए उमेश सिंह राणा के रूप में हुई. वहीं, कल हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. एसएसपी ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही है.
बता दें नानकमत्ता में चार लोगों के शव मिलने से आज नानकमत्ता का पूरा बाजार बंद रहा. आज दिन में पुलिस को नानकमत्ता में एक और शव मिलने की सूचना मिली. ये शव नानकसागर डैम के पास हाईवे पर स्थित ताज पैलेस के नजदीक नाले में पड़ा हुआ मिला. शव की पहचान नानकमत्ता के सिद्दा नवदिया निवासी 27 वर्षीय उमेश सिंह राणा के रूप में हुई. उमेश पिछली 18 दिसंबर से गायब था.