उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता हत्याकांड के बाद पुलिस को मिला एक और शव, जांच में जुटी पुलिस - नानकमत्ता में रस्तोगी ज्वैलर्स परिवार की हत्या

नानकमत्ता हत्याकांड में मिले चार शवों के मिलने के बाद आज पुलिस को एक और शव मिला है.

police-found-another-dead-body-after-nanakmatta-massacre
नानकमत्ता हत्याकांड के बाद पुलिस को मिला एक और शव

By

Published : Dec 30, 2021, 7:30 PM IST

खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में कल चार शवों के मिलने के बाद आज फिर एक और शव मिला है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. शव की पहचान 18 दिन पूर्व घर से गायब हुए उमेश सिंह राणा के रूप में हुई. वहीं, कल हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. एसएसपी ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही है.

बता दें नानकमत्ता में चार लोगों के शव मिलने से आज नानकमत्ता का पूरा बाजार बंद रहा. आज दिन में पुलिस को नानकमत्ता में एक और शव मिलने की सूचना मिली. ये शव नानकसागर डैम के पास हाईवे पर स्थित ताज पैलेस के नजदीक नाले में पड़ा हुआ मिला. शव की पहचान नानकमत्ता के सिद्दा नवदिया निवासी 27 वर्षीय उमेश सिंह राणा के रूप में हुई. उमेश पिछली 18 दिसंबर से गायब था.

नानकमत्ता हत्याकांड के बाद पुलिस को मिला एक और शव.

पढ़ें-नानकमत्ता हत्याकांड को लेकर लोगों का हंगामा, परिजन बोले- पहले करो खुलासा, फिर करेंगे अंतिम संस्कार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, नानकमत्ता पहुंचे एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने बताया कि नानकमत्ता में हुए हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गयी है. जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details