उधम सिंह नगर: आगामी लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को होना है. जिसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. जिला पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही पुलिस ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और SSB ने दिखाई अपनी शक्ति, हुड़दंगियों को चेताया - पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनावी शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए शहर में एसएसपी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अब हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
उत्तराखंड में पहले चरण में ही लोकसभा का चुनाव होना है. यही कारण है चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसको लेकर आज जनपद के जसपुर में चुनावी शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए शहर में एसएसपी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के जरिए एसएसपी उधम सिंह नगर, पुलिस और SSB ने शक्ति प्रदर्शन किया.
पुलिस के अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों को शांति प्रिय ढंग से पूरा करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके चलते जनपद के जसपुर कोतवाली ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें एसएसपी, क्षेत्राधिकारी और SSB की दो कंपनी शामिल थी.