काशीपुरः टांडा उज्जैन क्षेत्र में अधेड़ की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस को घटना से जुड़ा वायरल सीसीटीवी फुटेज मिला है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मौत और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
गौर हो कि बीते रोज टांडा उज्जैन क्षेत्र में इस्तियाक (48) नाम के एक अधेड़ की मौत हो गई थी. जब वो टांडा उज्जैन से फल की दुकान से रोजा इफ्तारी के लिए फल खरीदकर ला रहे थे. इस घटना में ट्रक के द्वारा पीछे से टक्कर लगने से अधेड़ की मौत होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.