खटीमाःउधम सिंह नगर जिला के खटीमा में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की शाखा मझोला में हेरफेर का मामला सामने आया है. मामले में कोऑपरेटिव बैंक के दिवंगत शाखा प्रबंधक, लिपिक समेत अन्य स्टॉप पर खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ 409 और 420 आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत मोहल्ला भूरे खां के निवासी मोहम्मद शोएब ने खटीमा कोतवाली में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक शाखा मझोला में तत्कालीन शाखा प्रबंधक मोहम्मद शकील (अब दिवंगत) और अन्य स्टाफ ने 40 खाताधारकों की डेढ़ करोड़ रुपए की एफडीआर हड़प ली.
ये है आरोपः आरोप है कि शाखा प्रबंधक मोहम्मद शकील ने गुम हुई 35 एफडीआर में से कूट रचित तरीके से 17 एफडीआर अपने नाम और 12 एफडीआर अपनी पत्नी जोहरा के नाम करवा कर संयुक्त खाते में भुगतान ले लिया, लेकिन मूल एफडीआर रसीद खाते में जमा नहीं की गई.
ये भी पढे़ंःबैंक कर्मी ही निकला ठग, फर्जी साइन कर ग्राहक के खाते से निकाले 5 लाख, अब खाएगा जेल की हवा